नमस्कार आप सब जानते है, की बिल्लियों की आँखें अँधेरे में चमकती लेकिन बिल्लियों की आँखें अँधेरे में क्यो चमकती है। ये बहुत कम लोग जानते है । इसी के बारे मे लिखा है।

 बिल्लियों की आँखें अँधेरे में चमकती क्यों हैं इसका कारण क्या है?

Cat photos


 बिल्लियों की आँखों के अँधेरे अथवा रात्रि में चमकने का कारण इनकी आँखों में एक विशेष प्रकार के क्रिस्टलाइन पदार्थ की पतली सी परत का होना होता है। यह परत आँख पर पड़नेवाले प्रकाश को ठीक उसी तरह परावर्तित कर देती है, जैसे किसी दर्पण पर पड़नेवाली प्रकाश की किरणें परावर्तित हो जाती हैं। इसी परावर्तन के कारण आँखें दर्पण की तरह चमकने लगती हैं। यह चमक होती तो दिन के उजाले में भी है, rksciencequiz

लेकिन चारों ओर रोशनी के कारण यह चमक प्रभावी न होकर सामान्य सी ही लगती है। रात्रि के समय या अंधेरे में जब बिल्लियों की आँखों पर थोड़ा-सा भी प्रकाश पड़ता है तो वह आँखों की झिल्ली से टकराकर परावर्तित हो जाता है और आसपास अँधेरा होने के कारण प्रकाश का परावर्तन कर रही आँखें हमें प्रकाश स्थल की तरह चमकती नजर आती हैं। rksciencequiz

 कभी-कभी आँखों की यह चमक सफेद न होकर लाल या पीताभ होती है। यह चमक आँखों में रक्तवाहिनी नलिकाओं की संख्या पर निर्भर करती है। अधिक नलिकाओं के कारण आँखों में रक्त की मात्रा अधिक होती है, इसलिए चमक लाल लगती है। नलिकाएँ कम होने पर आँखों में रक्त की मात्रा कम होती है और आँखों की चमक पीताभ रंग की दिखाई देती है। इस तरह आँखों से प्रकाश के परावर्तित होने के कारण बिल्लियों की आंखें अँधेरे में चमकती नजर आती हैं।

आखरी शब्द:- इस तरह के science Quiz को पडने के लिए हमारी website scienceQuiz को रोज चेक करे। धन्यवाद